रामगढ़, जून 3 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। कांग्रेस पार्टी के मंडल अध्यक्ष भाग-1 इमराज कुरैली उर्फ दानिश ने छावनी परिषद रामगढ़ सीईओ को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने वार्ड नंबर दो अंतर्गत गोलपार की समस्याओं से अवगत कराया। इसके तहत गोल पार तिरंगा चौक व महेश राय आटा चक्की के सामने के शौचालय के समक्ष कुड़ेदान की व्यवस्था कराने, तिरंगा चौक से लेकर पूर्णी मंडप, एकरा मसजिद तक पानी सप्लाई व्यवस्था दुरुस्त करने, हाई मास्ट लाइट ठीक कराने, अधुरे पेवर ब्लॉक का पूर्ण करने की मांग शामिल है। दस दिनों के अंदर मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन का रुख अख्तिया करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...