महाराजगंज, मई 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने अपने कैम्प कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा हुई। कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों की विकास संबंधी समस्याएं और आवश्यकताओं को लेकर मंत्री से चर्चा की। उनसे समाधान की मांग की। कार्यकर्ताओं ने विभिन्न ग्राम पंचायतों की समस्याओं को उजागर करते हुए सड़क निर्माण की मांग की। मंडल अध्यक्ष बाबूनंदन शर्मा ने विशेष रूप से विकास खंड नौतनवां के कई ग्राम पंचायतों में सड़क निर्माण की आवश्यकता पर जोर देते हुए मांग पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत झिंगटी में राम जानकी मंदिर से कोहरगड्डी होते हुए नौतनवा-ठूठीबारी मुख्य मार्ग तक लगभग 3 किलोमीटर की दूरी सड़क विहीन है, जिससे आवागमन में भारी दिक...