लखनऊ, मई 7 -- पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी तुषार कांत पांडेय ने कहा कि विकास कार्यों को पारदर्शिता के साथ निश्चित समय अवधि में पूरा करना अति आवश्यक है। पदोन्नति के लिए कर्मचारियों की विभागीय परीक्षा कैलेंडर बना कर सुनिश्चित किया जाए। तुषार कांत पांडेय बुधवार को एक दिवसीय दौरे के अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, लखनऊ के सभागार में यात्री परिवहन एवं सुविधाओं और कर्मचारी कल्याण आदि विषयों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में डीआरएम गौरव अग्रवाल, एडीआरएम (परिचालन) विक्रम कुमार तथा एडीआरएम (इंफ्रा) भुवनेश सिंह सहित समस्त शाखाधिकारी मौजूद रहे। बैठक के एडीआरएम विक्रम कुमार ने पॉवर प्वांइट प्रजेंटेशन के माध्यम से लखनऊ मंडल की आधारभूत संरचना, भौगोलिक क्षेत्र, ट्रेªन परिचालन, महत्वपूर्ण...