महाराजगंज, अगस्त 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्रा दयालु ने कलक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान बिजली की मिल रही समस्याओं पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने आपूर्ति व्यवस्था सही करने का निर्देश दिया। उन्होंने सेमरा चंदौली में पेयजल की योजना का निरीक्षण किया। बैठक में उन्होंने विभिन्न योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने पीएम सूर्यघर योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया। सीडीओ ने बताया कि जिले में लगभग 25 आधिकारियों व कर्मचारियों ने भी पीएम सूर्यघर योजना के लाभ को देखते हुए आवेदन किया है। मंत्री ने बड़हरा महंथ में भगवान जगन्नाथ मंदिर तक जाने वाली सड़क के निर्माण का निर्देश दिया। बिजली समस्या पर कहा कि अधिकारी रोस्टरवार विद्युत कटौती को सुन...