अररिया, जुलाई 22 -- भाजपा की ओर से बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन रानीगंज। एक संवाददाता अब हर राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लग चुकी है। सोमवार को रानीगंज कलावती नगर में भाजपा के द्वारा बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण कुमार सेनानी ने किया। भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा मुख्य अतिथि थे। कार्यशाला में बूथ सशक्तिकरण को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया। इसके साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो को हर बूथ के मतदाताओं को बताने का संकल्प लिया गया। भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण कुमार सेनानी ने बताया कि हाल के दिनों में पेंशन की राशि 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये किया गया है। इसके साथ ही 125 यूनिट बिजली फ्री किया गया है। बिहार में ड...