फरीदाबाद, जनवरी 19 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सोमवार को हुई नगर निगम सदन की बैठक पार्षदों के हंगामे की भेंट चढ़ गई। अधिकांश पार्षद निगम में वित्त कमेटी का गठन करने की मांग पर अड़े रहे। करीब तीन घण्टे तक यह बहस चलती रही। जिसके चलते एजेंडे पर चर्चा नहीं हो सकी। उधर, मेयर प्रवीण जोशी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मंजूरी के बाद वित्त कमेटी का गठन का आश्वासन देती रही, लेकिन पार्षद इससे संतुष्ट नहीं हुए और बिना किसी नतीजे के बैठक खत्म हो गई। नगर निगम सदन की बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई। सीट लेने के बाद जैसे ही पार्षदों ने बोलना शुरू किया तो सभागार में अचानक शोर तेज हो गया। पार्षदों का मेयर से सबसे पहला सवाल था कि वित्त कमेटी का गठन अभी तक क्यों नहीं हुआ है। इसके बिना शहर में विकास कार्य नहीं हो रहे है। पार्षद विरेन्द्र उर्फ़ बिन्दे ने कहा कि वित्...