रिषिकेष, जून 17 -- पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से काम करती है। हमारी सरकार विकास कार्यों के लिए संकल्पित है। मंगलवार को चक जोगीवाला में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसका शुभारंभ पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। उन्होंने क्षेत्र में 10 लाख रुपये से आंतरिक मार्गों तथा अन्य विकास कार्यों के लिए विधायक निधि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में सभी वर्गों के लिए कार्य किया जा रहा है। तमाम क्षेत्रों में विकास कार्य चल रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी नगर की तरह सुविधाएं लोगों को मिल रही है। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याएं भी सुनीं और जल्द निस्तारण का आश्वासन भी दिया। मौके पर मंडल अध्यक्ष रायवाला सुरेंद्र बिष्ट, सोबन सिंह...