आजमगढ़, सितम्बर 11 -- आजमगढ़,संवाददाता। मुख्यमंत्री की प्राथमिकता के विकास कार्यक्रमों की प्रगति को लेकर की गई अगस्त माह की रैंकिंग में आजमगढ़ जनपद को प्रदेश में छठवां स्थान मिला है। अगस्त माह में विकास कार्यक्रमों में जनपद में संचालित कुल 66 विकास कार्यक्रमों में से 57 योजनाओं में ए ग्रेड, छह योजनाओं में बी ग्रेड, दो योजनाओं में सी ग्रेड और एक योजना में डी ग्रेड प्राप्त कर जनपद ने प्रदेश में 6वीं रैंक प्राप्त की है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि यह उपलब्धि प्रशासनिक टीम एवं विभिन्न विभागों के सक्रिय सहयोग से संभव हो पाया है। जिले को विकास के प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी बनाने का कार्य किया जा रहा है। आने वाले समय में जनपद को शीर्ष स्थान पर लाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे। इससे पहले जून माह में प्रदेश रैंकिंग में जिला 54वें स्थान ...