चंदौली, जून 11 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शहाबगंज ब्लाक सभागार में सोमवार को जिला विकास अधिकारी सपना अवस्थी की अध्यक्षता में सोशल आडिट की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में ब्लाक के सचिव, तकनीकी सहायक व रोजगार सेवक के साथ उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। सोशल आडिट टीम की ओर से पेश की गई रिपोर्ट के आधार पर सभी ग्राम पंचायतों का रिपोर्ट ली। सबसे ज्यादा गड़बड़ी सूचना बोर्ड को लेकर सामने आई। जिसमें पाया गया कि ब्लाक में कराए गए विकास कार्य कराने के बाद सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया था। जबकि बोर्ड का भुगतान ले लिया गया था। समीक्षा के दौरान डीपीओ ने पाया कि मनरेगा मजदूरों के खाते में 100 दिन से अधिक मजदूरी जा चुकी है। हालांकि उन ग्राम पंचायतों ने रिकवरी धन राशि भर दी गई थी। समीक्षा के दौरान 50 ग्राम पंचायतों ने अपनी पत्रावली जमा कर दिया था। शेष...