मैनपुरी, दिसम्बर 16 -- ग्रामसभा फरेंजी के ग्रामीणों ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर प्रधान पर विकास कार्यों में घोटाले का आरोप लगाया। प्रदर्शन में गांव सतियाहार व भिटारा के करीब दो दर्जन ग्रामीण शामिल रहे। आरोप था कि प्रधान द्वारा नाला सफाई, पौधरोपण, नालियों की मरम्मत और चक मार्ग निर्माण जैसे कार्यों के नाम पर लाखों रुपये निकाल लिए गए, जबकि जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं कराया गया। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में पूर्व में भी शिकायत की जा चुकी है। शिकायत के बाद ग्राम प्रधान ने कार्यों में पारदर्शिता बरतने का आश्वासन दिया था लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। यदि निष्पक्ष जांच कराई जाए तो बड़े पैमाने पर अनियमितता और वित्तीय घोटाला सामने आ सकता है। उन्होंने कहा कि गांव में होने वाले अधिकांश विकास कार्यों का ल...