गाज़ियाबाद, जून 1 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जीडीए के चल रही विकास कार्यों की हर महीने समीक्षा होगी। इस संबंध में निर्माणाधीन विकास कार्यों की सूची तैयार कर उनकी फाइलें अपडेट की जा रही है। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने निर्देश दिए हैं कि प्राधिकरण क्षेत्र में उसके जो भी विकास कार्य चल रही हैं। उनकी सूची तैयार करें। साथ ही प्रोजेक्ट तयसमय सीमा के अनुसार चल रहा है, इसके लिए उसकी प्रगति की समीक्षा हर महीने की जाए। इसके अलावा उन्होंने प्रोजेक्ट में लगने वाली निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने को कहा है। जीडीए वीसी ने कहा कि प्राधिकरण अपने सभी प्रोजेक्ट में आने वाली समस्याओं का तुरंत निस्तारण कर उनके निर्माण कार्य में तेज लाएगा। वहीं, आवंटियों की समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द करने के भी निर्देश दिए हैं। बता दें कि प्राध...