गंगापार, नवम्बर 12 -- आकांक्षी ब्लॉक बहरिया के छाता गांव में मंगलवार को प्रशिक्षु आईएएस का एक दल गांव में हो रहे विकास कार्य व सरकारी योजनाओं का जायजा लेने पहुंचा। बहरिया ब्लॉक के छाता गांव में शनिवार को एक प्रशिक्षु आईएएस की टीम गांव पहुंची इन अधिकारियों ने पंचायत भवन में चौपाल लगाई जहां प्रधान फूला देवी व सचिव सौरव सिंह द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद इन अफसर ने संविलियन विद्यालय, अमृत सरोवर, आंगनबाड़ी आदि जगहों पर पहुंचकर इन सभी के कार्य प्रणाली को परखने की कोशिश की। स्कूल में पहुंचकर बच्चों से उनके पढ़ाई के स्तर को देखा व जाना और वहां मिलने वाले स्वल्पाहार के बारे में जानकारी ली व आंगनबाड़ी में पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं को भी समझा और गांव में ही बने अमृत सरोवर में जाकर वहां की व्यवस्थाओं पर भी मौजूद ग्रामीणों से बातचीत की। कार्यक्रम...