कन्नौज, अक्टूबर 17 -- कन्नौज। कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में लोक निर्माण विभाग द्वारा संचालित निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रगति रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने सभी कार्यों के शीघ्र, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने अधिकारियों को सुरक्षा मानकों, गुणवत्ता एवं समयसीमा का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए । कहा कि जनता को न्यूनतम असुविधा हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। कहा कि जीएसएसटी मार्ग किमी 7 से गंगा घाट तक के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य दीपावली के बाद अनिवार्य रूप से प्रारंभ किया जाए। जीटी मार्ग किमी 311 से भागलपुर कसावा तक 160 विद्युत पोल लगाने का कार्य तुरंत शुरू कर समय पर पूर्ण किया जाए। एमटीटीआई मार्ग ...