गाज़ियाबाद, नवम्बर 28 -- गाजियाबाद, संवाददाता। ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों की निगरानी करने के लिए पंचायतों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विस्तृत ब्यौरा लिया जाएगा। इस व्यवस्था न केवल पारदर्शिता बढ़ेेगी, बल्कि पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति का भी पता चल सकेगा। ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव और संबंधित अधिकारी वीडियो कॉल के माध्यम से सीधे विभागीय अधिकारियों से बातचीत करेंगे। इससे विभाग को यह पता लगाने में आसानी होगी कि किन क्षेत्रों में विकास तेजी से हो रहा है और किन क्षेत्रों में कार्यों की रफ्तार धीमी है। जिले की पंचायतों में कई बार सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति, शौचालय निर्माण और सामुदायिक भवनों के कार्य हुए हैं। हालांकि, विभाग को कई बार शिकायतें मिलती है कि कुछ स्थानों पर परियोजनाएं कागजों पर तो पूरी दिखती हैं, ल...