रामपुर, जनवरी 12 -- शासन द्वारा जारी सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत विकास कार्यों की माह दिसंबर की रैंकिंग में जनपद ने 92.20 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने जनपद के समस्त संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कर्तव्यनिष्ठा, परिश्रम एवं टीम भावना की सराहना की। उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड शासन की प्राथमिकताओं को धरातल पर प्रभावी रूप से लागू करने का एक सशक्त माध्यम है और जनपद रामपुर द्वारा इसमें किया गया बेहतर प्रदर्शन सभी विभागों के समन्वित प्रयासों का परिणाम है। जनपद का लक्ष्य केवल रैंकिंग में स्थान प्राप्त करना नहीं, बल्कि आम जनमानस तक शासन की योजनाओं का वास्तविक लाभ पहुंचाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...