फरीदाबाद, दिसम्बर 10 -- फरीदाबाद। जिले में विकास कार्यों को गति देने और उनकी वास्तविक स्थिति को जानने के लिए उपायुक्त (डीसी) आयुष सिन्हा ने बुधवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में एफएमडीए, नगर निगम, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, यूएलबी, आरटीओ एवं खेल विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत जो भी कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उन्हें तुरंत पोर्टल पर अपडेट करना अनिवार्य है। समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों ने अपने-अपने विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। शिक्षा विभाग ने सराय ख्वाजा, डबुआ, सारण, ओल्ड फरीदाबाद और एनआईटी क्षेत्र में निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित स्कूलों की स्थिति से अवगत कराया तथा उनके निर्माण और जीर्णोद्धार संबंधी कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई। वाईएमसीए...