अलीगढ़, मई 30 -- फोटो.. विशेष सचिव पंचायतीराज ने आकांक्षी ब्लॉक गंगीरी के विकास कार्यों की समीक्षा की आकांक्षी ब्लॉक शासन की प्राथमिकता में शामिल, शिथिलता व लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता विशेष सचिव पंचायतीराज राजेश कुमार त्यागी ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में आकांक्षात्मक विकासखण्ड गंगीरी में संचालित योजनाओं, परियोजनाओं की विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। विकास कार्यों संबंधित प्रगति की जानकारी अधिकारी नहीं दे पाए। इस पर विशेष सचिव ने नाराजगी जाहिर की। कहा कि आकांक्षी ब्लाक में शासन की प्राथमिकता वाली योजनाएं धरातल पर आनी चाहिए। विशेष सचिव राजेश कुमार त्यागी ने स्पष्ट किया कि आकांक्षी ब्लॉकों में योजनाओं का सफल क्रियान्वयन शासन की प्राथमिकता में सम्मिलित हैं। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की...