देवरिया, मई 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। एक देश एक चुनाव का मुख्य उद्देश्य लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं को एक साथ आयोजित करना है। जिससे कि समय, संसाधन व प्रशासनिक खर्चों की बचत हो सके तथा देश के विकास कार्यों में निरंतरता बनी रहे। यह बातें सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने बुधवार को बतौर मुख्य अतिथि देवरिया क्लब में आयोजित एक देश एक चुनाव के प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बार बार चुनाव कराने में भारी प्रशासनिक खर्च और संसाधनों की बर्बादी होती है। एक साथ चुनाव से चुनावी खर्च में भारी कमी आएगी और सुरक्षा बलों, शिक्षकों, और प्रशासनिक अधिकारियों को बार बार होने वाले चुनावों से मुक्त किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव होने से मतदाताओं में अधिक जागरूकता और उत्साह पैदा होगा जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ेगा और लोकतंत...