लखीमपुरखीरी, सितम्बर 16 -- पसगवां ब्लॉक की ग्राम पंचायत जमुका में विकास कार्यों, हैंडपम्प मरम्मत व रिबोर, स्ट्रीट लाइट में गड़बड़ी की जांच डीएम ने टीम गठित कर कराई। जांच में कई वित्तीय अनियमितताएं मिलने के बाद डीएम ने प्रधान को नोटिस जारी की है। वहीं डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत में तैनात रहे चार पूर्व सचिव व वर्तमान सचिव को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। यह नोटिसें जारी होने से सचिवों में हड़कम्प मचा है। जमुका ग्राम पंचायत की जांच पहले जिला विकास अधिकारी की टीम ने की थी। इसके बाद डीएम ने जांच के लिए जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह, लेखा परीक्षा अधिकारी व सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग की टीम गठित कर जांच का निर्देश दिया। डीपीआरओ विशाल सिंह ने बताया कि जांच टीम की आख्या मिलने के बाद डीएम ने प्रधान अर्चना को नोटिस जारी की है। जांच में...