हापुड़, दिसम्बर 9 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव बड़ौदा सिहानी में दो पक्षों में विकास कार्यों को लेकर चल रहे एक मामले की जांच करने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी के आदेश पर एक टीम जांच करने के लिए पहुंची। पंचायतघर में टीम ने शिकायकर्ता और प्रधान पक्ष से गांवों में किए गए विकास कार्य और उनके लिए निकाली गई धनराशि के बार में जानकारी की। इस दौरान टीम ने गांव का निरीक्षण भी किया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा और पंचायतघर में किसी बाहरी का प्रवेश नहीं होने दिया गया था। कुछ समय पहले गांव बड़ौदा सिहानी के इमरान, महमूद अली, सद्दाम, खालिद और कामिल ने गांव में विकास कार्य में घोटाले का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया था। इस मामले में जिलाधिकारी की ओर से जांच का आदेश दिया गया था। इसलिए मंगलवार को एक टीम बड़ौदा सिहानी स्थित पंचायतघर में जांच करने ...