चाईबासा, नवम्बर 6 -- चाईबासा । सामाजिक कार्यकर्ता एवं विश्वकर्मा समाज के संरक्षक राजीव कुमार (लड्डू विश्वकर्मा) ने एक बयान जारी कर जिला प्रशासन एवं नगर परिषद की हाल ही में संपन्न समीक्षा बैठक में लिए गए निर्णयों की सराहना की है।श्री विश्वकर्मा ने विशेष रूप से टाउन हॉल निर्माण तथा विभिन्न मोहल्लों में भेपर लाइट और हाई मास्क लाइट लगाए जाने के प्रस्ताव को सराहनीय बताते हुए कहा कि शहर की मूलभूत समस्याओं को लेकर प्रशासन का यह लचीला और सकारात्मक रुख निश्चित रूप से आम जनता को राहत देने वाला कदम है।उन्होंने कहा कि नगर परिषद एवं जिला प्रशासन द्वारा शहर में पार्किंग सुविधा बहाल करने की दिशा में उठाया गया कदम भी सराहनीय है, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की संभावना बढ़ेगी।श्री विश्वकर्मा ने यह भी कहा कि शहरी क्षेत्र में समस्याएं भले ही अनेक हों, प...