चम्पावत, जुलाई 20 -- चम्पावत। चम्पावत कोआदर्श जनपद बनाने की दिशा में प्रशासन की ओर से चरणबद्ध प्रयास किए जा रहे हैं। रविवार को आदर्श चम्पावत के अंतर्गत विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा डीएम मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला सभागार में आयोजित बैठक में की। उन्होंने कहा परियोजनाएं कागज़ पर नहीं, ज़मीन पर दिखनी चाहिए। प्रत्येक कार्य जनता को सुविधा देने वाला हो, पर्यावरण के अनुकूल हो, और स्थानीय संस्कृति एवं आवश्यकताओं के अनुरूप हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...