हरदोई, फरवरी 7 -- बिलग्राम। ग्राम क्षेत्र पंचायत की कार्य योजना को लेकर शुक्रवार को बैठक हुई। इसमें विकास कार्यों के रूपरेखा तैयार की गई। शासन की ओर से चलाई जा रही सभी योजनाओं को ग्राम पंचायत में लागू करने को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह मुन्ना ने की। सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों से उनके क्षेत्र में होने वाले सड़क, पेय जल व्यवस्था, शौचालय, मनरेगा के कार्य और पक्की सड़कों के निर्माण कार्य आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण सहित सभी विकास योजनाओं का प्रस्ताव तैयार किया गया। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने-अपने प्रस्ताव के लिए स्वीकृति प्रदान की। मौजूद विधायक आशीष सिंह ने कहा कि गांव में खेल मैदान भी बनेंगे। परियोजना निदेशक और खंड विकास अधिकारी डॉक्टर सौरभ पांडे, एडीओ पंचायत गजेंद्र सिंह सहित सभी अफसर भी मौजूद रहे।

हिंदी...