ललितपुर, नवम्बर 28 -- ललितपुर। ग्रामीण इलाकों में कराए जा रहे विकास कार्यों की उपयोगिता और गुणवत्ता परखने के लिए विकास खण्ड अधिकारी मड़ावरा रमेश कुमार यादव ने अफसरों के साथ विभिन्न ग्राम पंचायतों का जायजा लिया। साथ ही कमियां मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए उन्हें दूर कराने के निर्देश भी दिए। खंड विकास अधिकारी पिछले कई दिनों ग्रामीण इलाकों का भ्रमण करके विकास कार्यों को धरातल पर परख रहे हैं। इस क्रम में वह जलंधर, बहादुरपुर, रनगांव, गुरयाना, नाराहट, अर्जुनखिरिया, गौंना, डोंगरकला, देवरी, सिरौन सहित कई ग्राम पंचायत गए। इनमें उन्होंने विकास कार्यों का जायजा लिया। साथ ही ग्रामीणों से बातचीत करके उनकी समस्याओं को जाना। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि ग्रामीण सरकारी योजनाओं के माध्यम से अपने जीवनस्तर को सुधारें। इसके लिए वह अफसरों से बात करें औ...