कुशीनगर, जून 17 -- कुशीनगर। ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए शपथ पत्र देने का आदेश डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी द्वारा दिया गया था। लेकिन विकास खंडों में तैनात एडीओ पंचायत शपथ पत्र देने से बचते नजर आ रहे हैं। डीपीआरओ ने कई बार नोटिस जारी कर सभी को आदेश भी दिये पर कोई असर नहीं हुआ। अब विभाग सख्ती के साथ कार्रवाई के मूड में है। ब्लॉकों में तैनात एडीओ पंचायतों को निर्देश दिया गया था कि वे यह शपथ पत्र दें कि पंचायतों में कराये जा रहे कार्य शासन के दिशा-निर्देशों और तय फर्म और मानक के अनुरूप ही हो रहे हैं। इसके बावजूद अधिकतर एडीओ पंचायतों ने अब तक यह शपथ पत्र नहीं सौंपा है। इसको लेकर डीपीआरओ कार्यालय द्वारा कई बार नोटिस जारी कर चेताया गया, लेकिन उसका कोई प्रभाव मातहतों पर नहीं पड़ा। इससे यह आशंका भी व...