बदायूं, फरवरी 23 -- आंवला लोकसभा संसदीय क्षेत्र में सीएसआर फंड से विकास कार्य कराए जाने के लिए क्षेत्रीय सांसद ने केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री को पत्र लिखा है। सांसद ने केंद्रीय राज्यमंत्री से परियोजनाओं के प्रस्ताव का अनुमोदन एवं संचालन के लिए संबंधित विभाग को दिशा निर्देश देने की मांग की है। केंद्रीय राज्यमंत्री को पत्र लिखकर आंवला सांसद नीरज मौर्य ने कहा है कि लोकसभा संसदीय क्षेत्र आंवला में शिक्षा,स्वास्थ्य,स्वच्छ पेयजल एवं सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए 50 सरकारी विद्यालयों में कंप्यूटर लैब,एक हजार सार्वजनिक स्थानों पर सोलर स्ट्रीट लाइट और 500 सार्वजनिक स्थानों पर सोलर हाईमास्क लाइट लगवाना चाहता हूं। इसके क्रियान्वयन के लिए उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड,कानपुर के द्वारा विस्तृत परियोजना का प्रस्ताव भेजा जा रहा ह...