पीलीभीत, अगस्त 3 -- विकास खंड मरौरी के सभागार में क्षेत्र पंचायत बोर्ड की बैठक संपन्न हुई, जिसमें विकास कार्यों से जुड़े 83 प्रस्ताव पारित किए गए। विकास क्षेत्र में सामुदायिक स्थल पर स्वच्छ पेयजलकी स्थापना, ग्राम पंचायत में नाली, खड़ंजा निर्माण समेत कार्य कराए जाने की हरी झंडी मिल गई है। विकास खंड मरौरी सभागार में ब्लाक प्रमुख सभ्यता देवी वर्मा कीअध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत बैठक आयोजित की गई, जिसमें राज्यमंत्री के प्रतिनिधि ओम प्रकाश वर्मा, बरखेड़ा विधायक के प्रतिनिधि बलवीर सिंह की उपस्थिति रही। सर्वप्रथम बैठक में सहायक विकास अधिकारी लघु सिंचाई नेपाली बाबू ने क्षेत्र पंचायत की पिछली बैठक की कार्रवाई पढ़कर सुनाई। इसके बाद संबंधित विभागों अवर अभियंता आरईडी नरेंद्र कुमर, महिला कल्याण विभाग से मिशन कोआर्डीनेटर सुवर्णा पांडेय, एमओआईसी न्यूरिय...