गिरडीह, अक्टूबर 13 -- हीरोडीह, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड क्षेत्र के हीरोडीह स्थित गांधी मैदान में आयोजित 27 वां विकास कप क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को शानदार समापन हो गया। फाइनल मुकाबल जेके ट्रेडर्स मनिकबाद एवं आर आर क्लब सतडीहा (कोडरमा) के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सतडीहा की खिलाड़ियों ने निर्धारित 12 ओवरों में 110 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में जेजे ट्रेडर्स मनिकबाद ने मात्र 10 ओवर में 111 रन बनाकर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। उपविजेता सतडीहा को 50 हजार का चेक और एक ट्रॉफी दी गई। वहीं विजेता टीम को एक शानदार ट्रॉफी व एक लाख रुपए का चेक दिया गया। बेस्ट बेस्टमैन का खिताब जेजे ट्रेडर्स के खिलाड़ी किशन दुबे को दिया गया। मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट दोनों खिताब अंशु मिश्रा ने अपने नाम किया। उन्होंने सेमीफाइनल ...