उन्नाव, जून 24 -- नवाबगंज। कुशहरी देवी मंदिर स्थल का पर्यटन विकास योजना के अंतर्गत विकास व सौन्दरीकरण किए जाने को लेकर प्रमुख सचिव एवं महानिदेशक पर्यटन मुकेश मेश्राम से आन लाइन समीक्षा बैठक की गई। माता कुशहरी मन्दिर के बाहरी दीवार में पर्यटन विकास योजना के अंतर्गत पत्थर की देवी देवताओं की मूर्तियां व कला कृतियां बनाए जाने उसके सामने चबूतरे पर टाइल्स लगाए जाने व मंदिर के सामने बने पक्के तालाब के किनारे आए दर्जन पत्थर की बेंच लगाने सहित अन्य कार्य कराए गए है। समीक्षा बैठक दौरान जिला पर्यटन अधिकारी सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत 54,61 लाख के कार्य कार्यदायी संस्था पर्यटन विकास निगम से कराए गए है। जिसमें स्टोन म्यूरल, स्टोन फ्लोरिंग, स्टोन बेंच व इंटरलॉकिंग का कार्य कराया गया है। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि मनोज पांडेय ने ...