बगहा, नवम्बर 3 -- गौनाहा/जमुनिया,एसं। जमुनिया हाई स्कूल में एनडीए की जनसभा में यूपी की राज्य मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी गौतम ने एनडीए प्रत्याशी नंदकिशोर राम के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास और सुशासन के लिए यह जीत बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि चंपारण की धरती को वह नमन करती हैं। बापू ने सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत यहीं से की थी। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने गरीबों, दलितों, पिछड़ों और महिलाओं के विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं, जिससे आज समाज का अंतिम व्यक्ति भी लाभान्वित हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज की वापसी नहीं होने दें। डॉ. गौतम ने कहा कि भाजपा ने एक साधारण परिवार से आने वाले, समाज के कमजोर तबके के प्रतिनिधि नंदकिशोर राम को टिकट देकर यह साबित किया है कि पार्टी समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलती ...