पटना, नवम्बर 11 -- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि बिहार की जनता ने एक बार फिर अपने अटूट लोकतांत्रिक विश्वास का परिचय दिया है। अंतिम चरण में हुए रिकॉर्ड मतदान ने साबित कर दिया कि जनता विकास, स्थिरता और सशक्त नेतृत्व के साथ है। डॉ. जायसवाल ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि इस लोकतांत्रिक उत्सव को सफल बनाने में दिन-रात जुटे भाजपा एवं एनडीए के समर्पित कार्यकर्ताओं को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद है, जिन्होंने संगठन की भावना और सेवा के संकल्प के साथ जन-जन तक हमारे संदेश को पहुंचाया। उन्होंने कहा कि सफल, शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतदान प्रक्रिया के लिए चुनाव आयोग और प्रशासन के सभी अधिकारियों को भी हार्दिक आभार है। जन-जन का यह अपार समर्थन एक समृद्ध, सशक्त और विकसित बिहार की दिशा में बढ़ाया गया निर्णायक कदम है।

हिंदी हिन्दुस्ता...