चंदौली, जनवरी 24 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। जिला पंचायत संसाधन केंद्र में शनिवार को उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया गया। शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री संजीव गौंड़ ने किया। इस दौरान विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को योजनाओं से सम्बंधित प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। वही विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि हर जनपद में मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है। इससे लोगों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य की सुविधा मिल रही है। समाज के जरूरतमंदों को आयुष्मान कार्ड के जरिए पांच लाख तक का निःशुल्क इलाज मुहैया कराया जा रहा है। कहा कि एक जनपद एक उत्पाद से प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़े हैं। प्रदेश वासियों को अपने जिले में ही रोजगार मिल रहा है। मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि देश के विकसित होने से पूर्व ह...