बुलंदशहर, जनवरी 14 -- बुलंदशहर। प्रदेश में विकास और राजस्व के मामले में पश्चिम से पूर्वांचल आगे है। टॉप 10 और टॉप 20 में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कोई जिला शामिल नहीं है। मेरठ-सहारनपुर मंडल में टॉप में शामली जनपद 23वें स्थान पर है। जबकि प्रदेश में सबसे निचले पायदान पर गाजियाबाद जिला 74 वें स्थान पर रहा है। बुलंदशहर और हापुड़ 65 वें और मेरठ 64 वें स्थान पर रहा है। उत्तर प्रदेश शासन ने दिसंबर 2025 की विकास और राजस्व की रैंकिंग जारी की है। इसमें प्रदेश में जनपद बरेली पहले, जनपद खीरी और शाहजहांपुर दूसरे, सोनभद्र चौथे और श्रावस्ती पांचवें स्थान पर रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश कर बात करें तो शामली 23 वें स्थान पर, सहारनपुर 36 वें और मुजफ्फरनगर जनपद 41 वें स्थान पर रहा है। मेरठ जनपद ने 64 और बुलंदशहर और हापुड़ ने 65 वां स्थान प्राप्त किया है। बागप...