संभल, नवम्बर 11 -- कभी पिछड़े जिलों की सूची में गिना जाने वाला संभल अब विकास की मिसाल बनकर उभरा है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी अक्टूबर माह की राजस्व एवं विकास रैंकिंग में संभल ने प्रदेश के टॉप-10 जिलों में जगह बना कर सबको चौंका दिया है। यह सफलता किसी संयोग का परिणाम नहीं, बल्कि डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया की रणनीतिक कार्यशैली, जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता और टीम की सतत निगरानी का प्रतिफल है। जनसुनवाई, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, कानून-व्यवस्था और नवाचार के मोर्चे पर संभल ने असाधारण सुधार करते हुए 19 वीं से छलांग लगाकर 10वीं रैंक हासिल की है। यहीं नहीं टॉप टेन की रैकिंग के साथ संभल मुरादाबाद मंडल में टॉप की। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी इस सूची में श्रावस्ती प्रथम, ललितपुर द्वितीय, बरेली तृतीय, औरैया चौथे, शाहजहांपुर पाँचवें, हम...