रांची, अगस्त 25 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को केंद्र सरकार पर 130वें संविधान संशोधन विधेयक को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र के निर्णय देश को कमजोर और विभाजित कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि विकास और राष्ट्र को मजबूत करने की बातें केवल केंद्र सरकार के भाषणों में हैं, जबकि उनके कार्य इसके विपरीत हैं। झारखंड विधानसभा परिसर के बाहर मीडिया से बात करते हुए सीएम सोरेन ने कहा कि आज पूरा देश देख रहा है कि किस तरह से संविधान संशोधन किए जा रहे हैं। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) का काम चल रहा है। केंद्र सरकार क्या-क्या करेगी, यह वही जानती है, लेकिन उनके फैसलों का असर स्पष्ट दिख रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये कदम देश को एकजुट करने के बजाय विभाजन की ओर ले जा रहे है...