वाराणसी, जुलाई 19 -- वाराणसी। विकास इंटर कॉलेज ने शुक्रवार को 65वीं जनपदीय सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता बालक-बालिका वर्ग में खिताब जीता। फाइनल में बालक वर्ग में विकास इंटर कॉलेज ने गंगापुर इंटर कॉलेज को 2-0 से और बालिका वर्ग में लाल बहादुर शिक्षण संस्था को 8-0 से हराया। डॉ. भीमराव आंबेडकर क्रीड़ा संकुल बड़ालालपुर में खेले गए मैच में बालक वर्ग में विजेता टीम की तरफ से शुभम पटेल और ईशान पटेल ने एक-एक गोल किया। बालिका वर्ग में तनु यादव, सोनल सिंह, मोनिका गुप्ता और सृष्टि पटेल ने दो-दो गोल किए। तनु यादव और शुभम पटेल को क्रमश: बालक एवं बालिका वर्ग का श्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। घनश्याम चोटीवाला और मो. जावेद निर्णायक थे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि ओलंपियन ललित उपाध्याय और विशिष्ठ अतिथि अनूप कुमार मिश्रा ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। आयोजक ...