पटना, नवम्बर 30 -- भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1991 बैच के बिहार कैडर के अधिकारी डॉ. एस. सिद्धार्थ रविवार को सेवानिवृत्त हो गए। तमिलनाडु के मूल निवासी डॉ. सिद्धार्थ ने एक सितंबर 2025 को राज्य के विकास आयुक्त की जिम्मेदारी संभाली थी। इसके पूर्व वह शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव रहे थे। करीब 34 साल की सरकारी सेवा के दौरान उन्होंने विभिन्न जिलों में जिलाधिकारी से लेकर उद्योग, वित्त, गृह सहित कई महत्वपूर्ण विभागों के अपर मुख्य सचिव के रूप में अपनी सेवाएं दी। विकास आयुक्त के पद पर तैनाती के बाद उन्होंने तीन माह के अंदर विभिन्न विभागों की योजनाओं के साथ राज्य के सभी 29 निगम एवं बोर्डों के कार्यो की समीक्षा की और आगे कार्रवाई के निर्देश दिए। मालूम हो कि, डॉ. एस. सिद्धार्थ की पत्नी व बिहार कैडर की आईएएस अधिकारी डॉ. एन. विजय लक्ष्मी वर्तमान में पशुपा...