बुलंदशहर, नवम्बर 30 -- शासन ने जिले की 42 जर्जर सड़कों के निर्माण को हरी झंडी दे दी है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को स्वीकृति के लिए भेजे थे। शासन से स्वीकृति के बाद अधिकारी निर्माण कार्य की प्रक्रिया का पूरा करने में जुटे हैं। बताते चलें कि जिले की जर्जर सड़कों के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने करीब 2200 करोड़ रुपये की कार्य योजना तैयार की थी। इसी कार्य योजना के तहत शासन ने 42 सड़कों के निर्माण के लिए 40 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इस दौरान विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों की चार सड़कों को धर्मार्थ योजना के तहत स्वीकृति दी है। इन सड़कों के निर्माण पर 6.81 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा विभिन्न गांवों के 27 संपर्क मार्ग ऐसे हैं जिन पर करीब 20 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं। लोक निर्माण विभाग ...