छपरा, जुलाई 30 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण जिले में चल रहे विकास कार्यों को तेज गति देने व चतुर्दिक विकास की रूप रेखा तय करने को ले जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की अहम बैठक बुधवार को शहर के प्रेक्षा गृह में आहूत की गई। आधारभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बैठक में जताई गई। मंत्री ने कहा कि जिला में सभी विभागों के विकासोन्मुखी कार्यक्रम को लक्ष्य के अनुरुप तय समय पर पूरा करें, ताकि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्तियों को उसका लाभ मिल सके। जिला मे किये जा रहे कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी विभागों के पदाधिकारियों के आपसी समन्वय एवं सहयोग से जल्द ही सारण जिला राज्य के तीब्र गति से विकास करने वाले जिला में शामिल हो, ऐसी उनकी इच्छा है। जिले के सभी विद्यालयों में नल जल के माध्यम से पेय जलापूर्ति सुनिश्चित करने का...