नवादा, अप्रैल 29 -- नवादा, नगर संवाददाता समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में जिलाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय, राजस्व एवं तकनीकी विभागों की समीक्षात्मक बैठक हुई। जिसमेंमें शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, कृषि, खनन, पंचायत राज, जीविका, आईसीडीएस सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता एवं प्रभावशीलता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही, सभी अंचलाधिकारियों को विकास परियोजनाओं हेतु भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया। परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि अब तक दो चरणों में 23 बस स्टॉप का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है तथा तृतीय चरण में 12 लक्ष्यों में से 4 बस स्टॉप का निर्माण पूर्ण हो चुका है एवं शेष ...