जहानाबाद, दिसम्बर 11 -- पदाधिकारी पारदर्शिता, जवाबदेही और समयबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें नये जिलाधिकारी ने पदभार ग्रहण करते ही पदाधिकारियों को दिए दिशा निर्देश अरवल, निज प्रतिनिधि। भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी अमृषा बैंस ने गुरुवार को अरवल जिले के 22 वें जिला पदाधिकारी के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने समाहरणालय परिसर में उपस्थित सभी पदाधिकारियों से औपचारिक परिचय प्राप्त किया तथा विभागीय कार्यों के प्रभावी, पारदर्शी और सुचारू संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। जिला पदाधिकारी ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनहित प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रत्येक विभाग यह सुनिश्चित करे कि पारदर्शिता, जवाबदेही और समयबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया जाए। उन्होंन...