श्रावस्ती, अक्टूबर 13 -- श्रावस्ती,संवाददाता। विकासशील भारत बिल्डथॉन 2025 के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य स्कूली छात्रों के बीच नवाचार और रचनात्मकता को विकसित करना है। यह चार प्रमुख राष्ट्रीय विषयों जैसे-आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी, वोकल फॉर लोकल और समृद्ध भारत पर आधारित रहा। जिलाधिकारी ने बताया कि विकासशील भारत बिल्डथॉन 2025 का आयोजन एक महत्वपूर्ण नवाचार है। यह एक राष्ट्रव्यापी नवाचार पहल है, जिसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों में रचनात्मकता और समस्या-समाधान की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये डिज़ाइन किया गया है। विद्यार्थियों को विचार और प्रोटोटाइप विकसित करने के लिये प्रोत्साहित करना, उन्हें एक समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत में योगदान देने के लिये तैयार करना इसका ...