रिषिकेष, फरवरी 16 -- लघु व्यापारी कल्याण एसोसिएशन ने कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें कबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और नव निर्वाचित मेयर शम्भू पासवान को सम्मानित किया गया। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि निकाय चुनाव में जनता ने नकारात्मक राजनीति करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया है। रविवार को यात्रा बस अड्डा रोड पर लघु व्यापारी कल्याण एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि निकाय चुनाव में क्षेत्रवाद की राजनीति कर लोगों को भ्रमित किया गया, जबकि लोगों ने विकासवाद और राष्ट्रवाद की राजनीति करने वाली भाजपा की सरकार को चुना। नव निर्वाचित मेयर शम्भू पासवान ने कहा कि विकास कार्यों को गति देना उनकी प्राथमिकता में है। सभी वर्गों को साथ में लेकर सबका विकास किया जाएगा। समाज के नीचे वर्ग के लोगों की समस्याओं का ...