मुंगेर, नवम्बर 9 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। शनिवार को राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय मुंगेर में विद्युत अभियंत्रण विभाग की ओर से 7 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। विद्युत अभियंत्रण विभाग की ओर से सेमीकंडक्टर चिप्स एवं इंटरनेट ऑफ थिंग्स से सबंधित सॉफ्टवेयर प्रोटियाज 9.0 का छात्र- छात्राओं के लिए संस्थान के सहायक प्राध्यापकों की ओर से प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष सह टीपीओ रूपेश कुमार ने बताया कि प्रोटियाज विद्युत अभियंत्रण के विकासवादी तकनीक एवं नवाचार में प्रयुक्त होने वाले सॉफ्टवेयर में से एक है। इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल बड़ी- बड़ी इलेक्ट्रोनिक्स चीप जैसे एनवीडिया , बोस्टन इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन,इंटेल ओर आइबीएम जैसे बड़ी कॉरपोरेशन कम्पनी के द्वारा किया जाता है। यह सॉफ्टवेयर चीप डिजाइन प्रक्रिया के सभी पहलुओं को एकीकृत करता है। ...