विकासनगर, अप्रैल 22 -- अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह में तेज धूप निकलने से पछुवादून के विभिन्न इलाकों में गर्मी बढ़ रही है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। दोपहर की तल्ख धूप से राहगीरों को मुश्किल हो रही थी। बाहर निकलते वक्त लोग अपने सिर को ढककर चल रहे थे। गर्मी का कहर जारी रहने से लोगों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है। दोपहर के समय स्कूलों की छुट्टी होने पर घर वापस आने वाले बच्चे गर्मी से परेशान नजर आ रहे थे। तेज धूप के चलते उनका गला सूख रहा था और बार-बार अपनी बोतल निकालकर पानी पी रहे थे। अभिभावकों के साथ दुपहिया वाहन पर आने वाले बच्चों को जहां सीधे धूप का सामना करना पड़ रहा था तो स्कूल बस-कार में बैठे बच्चे वाहन के अंदर की गर्मी से परेशान नजर आ रहे थे। मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 15 डिग्र...