विकासनगर, दिसम्बर 2 -- तहसील दिवस पर विकासनगर में 16 शिकायतें दर्ज की गई। जिनमें से आठ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जबकि त्यूणी में आए सभी आठ शिकायतों का भी मौके पर निस्तारण कर लिया गया। चकराता में अधिकारी दिनभर शिकायतकर्ताओं की राहत ताकते रहे, लेकिन कोई नहीं पहुंचा। कालसी तहसील में तमाम अधिकारियों के तहसील मुख्यालय से बाहर रहने के कारण यहां भी एक भी शिकायत दर्ज नहीं हुई। महीने के हर पहले मंगलवार को तहसीलों में तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है। विकासनगर में तहसीलदार की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में 16 शिकायतें दर्ज की गई। तहसीलदार विवेक राजौरी ने बताया कि आठ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जबकि आठ शिकायतें दीर्घकालिक होने के कारण उन्हें संबंधित विभागों को भेज दिया गया। त्यूणी तहसील में नायब तहसीलदार सरदा...