विकासनगर, अक्टूबर 5 -- विकासनगर। पछुवादून में लावारिस कुत्तों से लोग परेशान हैं। लेकिन अब इनकी संख्या को नियंत्रित करने के लिए पालिका प्रशासन ने बंध्याकरण अभियान शुरू कर दिया है। अभी तक 1154 श्वानों का बंध्याकरण किया जा चुका है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट ने बताया कि अभी 1154 कुत्तों का बंध्याकरण किया जा चुका है जबकि सौ से अधिक चिह्नित कुत्तों का बंध्याकरण अभी किया जाना है। जिनकी नसबंदी हो चुकी है, उनके कान में कट लगाया जा रहा है ताकि उनकी पहचान आसानी से की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...