विकासनगर, नवम्बर 13 -- विकासनगर,कार्यालय संवाददाता। विकासनगर में अस्पताल रोड पर आए दिन लगने वाले जाम से लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही है। सड़क किनारे खड़े वाहनों से भी जाम की समस्या बढ़ जाती है। लेकिन इसको लेकर अभी तक कोई ठोस योजना नहीं बन पाई है। विकासनगर की अस्पताल रोड पर चलना लोगों के लिए दूभर हो गया है। नगर का सरकारी अस्पताल और शिक्षा विभाग का ब्लॉक स्तरीय कार्यालय, टेलीफोन एक्सचेंज जैसे सभी कार्यालयों के लिए अधिकतर वाहन और लोगों की आवाजाही के लिए अस्पताल रोड ही मुख्य मार्ग है। इसके अलावा नगर के मार्केट का एक खास क्षेत्र होने के चलते भी यहां हर समय काफी भीड़ रहती है। पहले ही यह मार्ग काफी संकरा है। अतिक्रमण से मार्ग और संकरा हो गया है। पहले लोग अस्पताल रोड से निकलने के बजाए लोग आसपास के गलियों से निकलकर बाजार पहुंच जाते थे, लेकिन वर्...