विकासनगर, मई 25 -- पछुवादून विकास मंच ने टिहरी जनक्रांति के नायक श्रीदेव सुमन की जयंती मनाई। मंच कार्यकर्ताओं ने हरबर्टपुर स्थित कार्यालय में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित उन्हें नमन किया। वक्ताओं ने कहा कि सुमन का बलिदान टिहरी जनक्रांति के इतिहास में हमेशा स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा। मंच संयोजक अतुल शर्मा ने कहा कि श्रीदेव सुमन ने टिहरी गढ़वाल रियासत में राजशाही के खिलाफ आवाज उठाकर लोगों को राजशाही से मुक्ति दिलाने के लिए संघर्ष किया था। वे स्वतंत्रता सेनानी और लेखक भी थे। वे गांधी के प्रशंसक थे और उन्होंने अपनी प्रिय टिहरी की स्वतंत्रता दिलाने को संघर्ष करने के लिए गांधीवादी तरीकों का संकल्प लिया था। छोटी उम्र में ही उन्होंने देहरादून के नमक सत्याग्रह में भी भाग लिया। कई बार जेल की प्रताड़नाओं को सहा। अंत में टिहरी राजशाही के खिलाफ जे...