देहरादून, नवम्बर 12 -- विकासनगर। विकासनगर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी का खुलासा करते हुए एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी की बाइक भी बरामद की गई है। आरोपी शातिर चोर है। उसके खिलाफ हरियाणा, मिर्जापुर उत्तर प्रदेश और बिहारीगढ़ में चोरी, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस में छह मुकदमें दर्ज है। आरोपी नशे का आदी है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। कोतवाल विनोद गुसांई ने बताया कि मंगलवार को एक व्यक्ति ने तहरीर दी। बताया कि उसने पांउटा रोड हरबर्टपुर स्थित क्लाउड़ वेडिंग प्वाइंट के बाहर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थी। खाने के बाद वापस आया तो मोटर साइकिल गायब थी। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू की। इसके लिए टीम का गठन किया गया। टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए। साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रि...